Wednesday, April 7, 2010

विज्ञान और हम

ये बात तो सच है कि विज्ञान की प्रगति ने इस युग का चेहरा बदल कर रख दिया है। लेकिन बहुत बार मेरा यह मानना रहता है कि आज की बहुत सी समस्याओं की जड़ में भी यही प्रगति है। टूटते परिवार, भटके हुए समाज, बिखरती सभ्यता और तबाही की ओर बढ़ता पर्यावरण। मैंने सोचा कि क्यों न इस मुद्दे पर आप सब के साथ चर्चा करूँ। यदि आपको भी इस बारे में कुछ कहना है तो बताइए।